जीवन जागृति सोसायटी एवं नारायणा सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल/रविंद्र नाथ टैगोर, कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के जन्मजात हृदय रोग के पहचान एवम सम्पूर्ण निदान हेतु मुफ्त कैंप का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। इस कैंप में पूर्व के भांति भागलपुर एवं आसपास के कई जिलों मसलन मुंगेर, बांका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, कटिहार, पूर्णिया मधेपुरा खगड़िया सहारसा से जन्मजात हृदय रोग के शिकार बच्चों के आने की संभावना है l ज्ञातव्य हो कि जन्मजात हृदय रोग बच्चों की एक बड़ी समस्या है।

जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित करीब 2लाख बच्चे भारत में हर वर्ष जन्म लेते हैं। जिसमे से कई इलाज के बिना ही दम तोड देते हैं। इसमें से कई का पूर्ण ईलाज सल्य चिकित्सा से ही हो सकता है जो निम्न व मध्यम वर्ग के आर्थिक समूह यानी गरीब व्यक्तियों के लिए बहुत्त बड़ी समस्या है। इसमें से समय के साथ कुछ हृदय हृदय रोग स्वतः ठीक होते हैंl लेकिन बहुत ऐसे बीमारी होते हैं जिसका ऑपरेशन ही कराना होता है l यदि समय पर ऑपरेशन करके ठीक नहीं किया जाए तो बीमारी लाइलाज हो जाती हैl

यह खुशी की बात है कि बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना के तहत सीजीएचएस रेट पर प्रत्येक तरह की बीमारी के लिए अलग-अलग राशि मुहैया कराई जाती है जिसके द्वारा सरकार द्धारा किसी भी अप्रूव्ड असपताल में लोग ऑपरेशन करा सकते हैं। लेकिन इस राशि को लेने के लिए एक पद्धति से गुजरना पड़ता है लेकिन गांव घर के गरीब और कम पढ़े लिखे लोग इस राशि को सरकार से नहीं ले पाती हैl साथी ही आयुष्मान योजना के तहत भी राशि के द्वारा भी मुफ्त इलाज हो सकती है।


इसी कड़ी में जीवन जागृति सोसायटी एवं पूर्व भारत के मसहूर नारायणा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कोलकत्ता (रबिन्द्रनाथ टैगोर अस्पताल ) जहां हर तरह का जटिल से जटिल हृदय रोग का सर्जरी होता है के संयुक्त प्रयास से अंगक्षेत्र में जन्मजात हृदय रोगियों के पहचान एवं इसके मुकम्मल इलाज हेतु दिनांक 23/7/23(रविवार ) को ए बी सी असपताल बंसीटीकर , बाईपास मैं मेगा कैंप का आयोजन होना निश्चित किया है l

जिसमें उपर्युक्त अस्पताल के बाल हृदय रोग सर्जन एवं एवं बाल हृदय रोग विशेषज्ञ आएंगे और वे खुद इको कार्डियो ग्राफी कर के बच्चों के हृदय रोग की पहचान करेगें एवम बीमारी की गंभीरता के हिसाब से उसके इलाज की रूपरेखा तैयार करेंगे। जीवन जागृति सोसायटी इस दिशा में सरकार एवं अस्पताल के बीच कड़ी का काम करेगी और कैंप के आयोजन के अलावा सरकार द्वारा प्रदत राशि वैसे मरीजों को दिलवाने में भी अहम भूमिका निभाएगी ताकि गरीब से गरीब एवं आम जनों के बच्चों का हृदय रोग का मुफ्त सर्जरी हो सकेl


संस्था के अध्यक्ष एवम शिशु रोग विशेषज्ञ ने कहा कि हम लोग समाचार पत्रों के माध्यम से अभिभावकों से अपील करते हैं कि वैसे लक्षण वाले बच्चे जिनको बार बार सर्दी खांसी या निमोनिया होता हो या बच्चे का शारीरिक विकास नहीं होता हो साथ ही थोड़ा चलने पर हाफने लगता हो उसका जीभ और होठ नीला हो हाथ की अंगुलियों का नाखून मोटा हो गया हो उसका हृदय रोग हो सकते हैं अतः आप इस कैंप में जरूर आएं आपके बच्चे का डॉ के द्वारा बिल्कुल मुफ्त देखा जायेगा और जरूरी जांच भी बिल्कुल मुफ्त होगा


संस्था के उपाध्यक्ष संबित कुमार ने बताया कि 2019 में भी भी संस्था ने उक्त अस्पताल के सहयोग से इसी तरह का मुफ्त कैंप का आयोजन किया था जिसमें करीब 150 बच्चे हृदय रोग के चिन्हित किए गए थे। उनमें से 32 बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन किया गया था l उसमें से सभी ऑपरेशन सफल रहे और वह अपने मां-बाप के आंगन की खुशियां बने हुए हैं l अभिभावकों से अनुरोध है कि इस कैंप में आने से पहले.+919709001279 एवं. 9572205142 फोन नंबर पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा ले। साथी ही अभिभावक अपना आधार कार्ड जरूर लाएं l
: डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर

हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।

हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *