बीएसएफ के गश्ती दल ने गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान के चार मछुआरों को पकड़ा. इनके पास से दस नौकाएं जब्त की गई हैं.
कच्छ (गुजरात) : बीएसएफ के एक गश्ती दल ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर बृहस्पतिवार को कच्छ के ‘हरामी नाला’ क्रीक क्षेत्र से चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी 10 नौकाएं जब्त कर ली. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक प्रवक्ता ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौकाओं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के एक विशेष दल ने सीमा स्तंभ संख्या 1165 और 1166 के बीच मछुआरों को कच्छ जिले के ‘हरामी नाला’ से होते हुए ‘भारतीय क्षेत्र में घुसते’ देखा. उन्होंने बताया कि चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा गया और उनकी 10 नौकाएं जब्त की गयीं. पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है.
हाल ही में, अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले तीन वर्षीय पाकिस्तानी बच्चे को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पड़ोसी देश के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया था. बीएसएफ ने बताया कि शुक्रवार की शाम 182 बीएन बीएसएफ, फिरोजपुर सेक्टर की टुकड़ियों ने लगभग 3 साल की उम्र के एक पाकिस्तानी बच्चे को पकड़ लिया, जब वह सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया. उन्होंने कहा कि बच्चा कुछ भी प्रकट करने में असमर्थ था और उसे बीएसएफ की सुरक्षित हिरासत में रखा गया था चूंकि यह अनजाने में क्रॉसिंग का मामला था, बीएसएफ ने आगे पाक रेंजर्स से संपर्क किया और रात करीब 9.45 बजे बच्चे को सद्भावना और मानवीय आधार पर पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया था.