केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस (Bihar Police) में चालक सिपाही (Constable Driver) के लिए ली गयी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार पुलिस सिपाही चालक भर्ती परीक्षा में 1632 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल हुए हैं. इनमें 714 सामान्य वर्ग, 169 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 266 एससी, 23 एसटी, 284 अत्यंत पिछड़ा वर्ग और 176 पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

वहीं, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित 68 सीटों पर कोई अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण ये पद खाली रह गये. इसमें स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती या नाती-नतिनी वर्ग के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी भी शामिल हैं. जबकि, गोरखा श्रेणी में सिर्फ सात पात्र उम्मीदवार उपलब्ध थे. सभी का चयन कर लिया गया और 15 पद रिक्त रह गये.

बिहार पुलिस सिपाही चालक भर्ती में सफल महिला अभ्यर्थियों की बात करें, तो सामान्य वर्ग (General) में 266, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS) में 46, एससी (SC) में 100, एसटी (ST) में पांच, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 115 और पिछड़ा वर्ग में 77 महिलाओं का चयन किया गया है.

बता दें कि चालक सिपाही के 1722 पदों पर नियुक्ति के लिए नवंबर, 2019 को विज्ञापन निकाला था. तीन जनवरी, 2021 को इसकी लिखित परीक्षा ली गयी थी और 15 अप्रैल, 2021 को इसका रिजल्ट आया था. इसके बाद 15 से 24 नवंबर, 2021 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी. वाहन चालक दक्षता परीक्षा आठ से 21 नवंबर, 2021 तक आयोजित की गयी थी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *