भागलपुर में सिलिंडर में विस्‍फोट होने से एक की मौत हो गई। इस घटना में दो महिलाएं व एक बच्‍चा सहित पांच लोग जख्‍मी है। घटना उस समय घटी जब बैलून में गैस भर रहा था। जिस जगह घटना घटी है वह कोतवाली थाना के पास में है।

काली महारानी विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान गुरुवार को सराय चौक पर लगे मेले में बैलून में गैस भरते समय सिलिंडर में विस्फोट हो जाने पर एक कि मौके पर मौत हो गई। विस्फोट में तीन बच्चे और दो महिलाएं जख्मी हुई हैं, उन्हें जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलाें की हालत चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताई है। सिलिंडर विस्फोट में मौके पर मरने वाले की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनीबाग निवासी रंजीत मंडल के रूप में हुई है। घायलों में मृत रंजीत मंडल के पांच वर्षीय पुत्र शुभम मंडल, सात वर्षीय शिवम मंडल के अलावा कंपनी बांग निवासी किशोर मंडल के 13 वर्षीय पुत्र सचिन मंडल और स्थानीय रेखा शर्मा और उनकी जेठानी अंजू शर्मा शामिल हैं।

घटना की जानकारी पर विसर्जन शोभा यात्रा संपन्न कराने में लगे पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच घायलों को एंबुलेंस में लेकर पुलिस टीम आनन- फानन में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। विस्फोट में मौके पर मारे गए रंजीत मंडल का क्षत-विक्षत शव को लेकर पुलिस जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ले गई। इस बीच घटना की जानकारी पर काफी संख्या में कंपनी बाग के लोग सराय चौक पहुंच गए। लोग घायलों का हाल जानने को बेचैन थे। उनकी बेसब्री इतनी थी कि वहां मौजूद पदाधिकारियों से यह पूछते समय उलझ गए कि आखिर घायल बच्चों को पुलिस कहां ले गई। उन्हें जब यह पता चला कि उन्हें जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया गया है तो सभी मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की तरफ पैदल ही तेजी से रवाना हो गए।

अस्पताल पहुंच जब घायल बच्चों का हाल जाना तो लोग कुछ शांत हुए। उधर रंजीत की मौत पर कंपनी बाग से पहुंची महिलाओं का रो-रोक कर बुरा हाल था। उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने को लेकर मौजूद पदाधिकारियों से आश्वस्त किया है। रंजीत के परिवार की माली हालात काफी खराब है, रंजीत गैस वाला बैलून बेचकर परिवार की जीविका चलाया करता था। गैस बैलून बेचने में उसके साथ उसके दो बच्चे भी अब सहयोग करने पहुंचते थे। काली महारानी विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान लगने वाले मेले में उसके काम में हाथ बंटाने के लिए दोनों बच्चों के अलावा कंपन बांग के ही किशोर मंडल के पुत्र सचिन भी पहुंचा था। उन्हें क्या पता था कि सिलिंडर विस्फोट कर जाएगा।

अचानक तेज धमाका हुआ, बेतहाशा भागने लगे लोग

सराय चौक पर काली महारानी विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर गुरुवार की शाम लगे मेले में काफी चहल-पहल थी, बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मेले में बिकने वाली मिठाइयां, गोलगप्पे, चाट, खिलौने-गुब्बारे खरीद रहे थे। रंजीत भी बच्चों की मदद से गुब्बारे में बैलून भर रहा था तभी अचानक तेज धमाका हुआ। आसपास के लोग तीन मार्च 2022 की रात 11.30 बजे काजवली चक में हुए भीषण धमाके को भूले नहीं थे। सबको लगा कि पास में ही भीषण धमाका हुआ। काफी लोग बेतहाशा खाली जगहों की ओर भागने लगे तो कुछ जमीन पर लेट गए। चंद मिनटों में ही तस्वीर साफ हो गई कि गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलिंडर में विस्फोट हुआ है। गुब्बारा बेचने वाले रंजीत मंडल के सिर का अग्र भाग ही विस्फोट में उड़ गया। आसपास मौजूद तीन बच्चे और दो महिलाएं भी विस्फोट की चपेट में आकर जख्मी हो गए। हादसे की बाबत तातारपुर थाने में सार्वजनिक जगह पर गैर कानूनी तरीके से गैस सिलिंडर की मदद से गुब्बारे में गैस भरकर बेचने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *