सोमवार को शाम होते ही शहर बिजली की किल्लत से जूझने लगा।
स्टेट सीएलडी से सबौर और सुल्तानगंज ग्रिड में बिजली का आवंटन घटा दिया गया।
इसके कारण शहर में जबरदस्त लोड शेडिंग होने लगी।
एक-एक घंटे पर लोगों को बिजली मिल रही थी। सबौर ग्रिड को 85 मेगावाट की जगह शाम 6.10 बजे से 50 मेगावाट बिजली दी जा रही थी।
रात के 8 बजे के बाद आपूर्ति 60 मेगावाट की गई।
बिजली आवंटन में कमी से एक तरफ नाथनगर क्षेत्र के विभिन्न फीडरों में बारी बारी से लोड शेडिंग की गई तो शहरी क्षेत्र में भी यही स्थिति रही।
सबसे ज्यादा लोड शेडिंग दक्षिणी क्षेत्र के मोहल्ले में की गई। हर सबस्टेशन में एक-एक घंटे के रोटेशन पर बिजली दी जा रही थी।
इधर लगातार लोड शेडिंग के बाद ट्रिपिंग की समस्या भी बढ़ गई।
दिन में कई जगहों पर फेज कटने और तार गिरने के कारण भी बिजली नहीं रही।
इधर कार्यपालक अभियंता प्रकाश कुमार झा ने बताया कि कई बार स्टेट सीएलडी से उपलब्धता के आधार पर कटौती होती है।
सोमवार को भी शाम में सबौर ग्रिड की बिजली आपूर्ति में कुछ कमी की गई है लेकिन उम्मीद है कि कुछ देर में आपूर्ति ठीक हो जाएगी और लोड शेडिंग बंद हो जाएगी।