फोन नहीं उठाने वालों पर होगी कार्रवाई
छठ पर्व को लेकर विद्युत विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घाटों पर तारों की मरम्मत से लेकर त्योहार के दौरान पर्याप्त बिजली मिलने तक इसके लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के नंबर जारी किए गए हैं।
विद्युत विभाग के कार्यकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि उत्सव के दौरान नवगछिया अनुमंडल में 65 मानव बलों को तैनात किया गया है. इससे बिजली कटौती तुरंत ठीक हो जाएगी। अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आ रही समस्याओं को लेकर नंबर जारी कर दिए गए हैं. अगर ग्राहकों का फोन नहीं उठाया जाता है तो ऐसे कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी दोपहर एक बजे तक कैश काउंटर खुले रहेंगे. जो उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं।
यहां कॉल कर सकते हैं
नवगछिया गोपालपुर, रंगरा और इस्माइलपुर ब्लॉक की बिजली संबंधी समस्याओं के लिए आप 7033095 830 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. खरिक, नारायणपुर और बिहपुर ब्लॉक में बिजली संबंधी समस्याओं के लिए आप 7634855771 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. शिकायत दर्ज करने के लिए आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. नंबर 75418 14813 पर कॉल करके बिजली बिल संबंधी समस्याओं और शिकायतों के लिए 9264299929 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। विहपुर फीडर समस्याओं के लिए आप बिहपुर जेई रविशंकर कुमार से 77638 14433 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जेई नारायणपुर विकास कुमार से 763299 6751 पर संपर्क किया जा सकता है जबकि जेई खरिक ज्ञान प्रकाश से 81145 98875 पर संपर्क किया जा सकता है। जेई गोपालपुर अनुराग सिंह से 776 6095476 पर संपर्क किया जा सकता है। .