समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि इंडो नेपाल ट्रेन परिचालन की प्रबल सम्भावना अप्रैल में है। हालांकि, किस तिथि को परिचालन तय किया गया है, इसकी अधिकारिक जानकारी अप्राप्त है। उक्त बातें डीआरएम ने जयनगर स्टेशन के निरीक्षण के बाद नेपाली स्टेशन के निरीक्षण के बाद इरकॉन के कार्यालय सभागार में कही।
उन्होंने बताया कि वे जयनगर समस्तीपुर रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करने आये हैं। इसी क्रम में जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को सम्भावित परिचालन को देखते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिये। डीआरएम ने इरकॉन के जीएम रवि सहाय के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसडीएम बेबी कुमारी के साथ भी बैठक कर सम्भावित परिचालन को लेकर कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। डीआरएम ने नेपाली स्टेशन के प्लेटफार्म एक व दो पर बने पैनल रूम का भी निरीक्षण किया।
मौके पर इरकॉन के अधिकारी विवेक निगम, सीनियर डीएसटीई राहुल देव, डीईएन वन बीके गुप्ता, आरपीएफ कमांडेंट अरविंद लाल दास, सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीएमई रविश रंजन, सीडीओ पुष्कर कुमार, सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन आरएन झा, एडीईएन दरभंगा अब्दुल समद, सीसीआई दरभंगा नंदन कुमार झा, सीडब्लुएस दरभंगा राम कुमार राय, जयनगर संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, आरपीएफ दरभंगा शिव कुमार, आरपीएफ प्रभारी, रमेश कुमार, जीआरपी थानेदार मनोज कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।