नारायणपुर। भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के अचानक आगमन से पूरे पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई। सुबह करीब दस बजे भागलपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक कुमार, एसपी नवगछिया प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ नवगछिया ओमप्रकाश सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला बिना पूर्व सूचना के थाने पहुंचा। अधिकारियों के इस औचक निरीक्षण ने स्थानीय पुलिसकर्मियों को पूरी तरह चौकन्ना कर दिया।
अधिकारियों ने भवानीपुर थाना पहुंचकर गोपनीय तरीके से विभिन्न अभिलेखों, लंबित मामलों, थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, मालखाना प्रबंधन, गश्ती व्यवस्था, थाना डायरी सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत जांच की। निरीक्षण के दौरान किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बातचीत नहीं की और जांच से जुड़े प्रश्नों पर चुप्पी साधे रखी। सूत्रों के अनुसार, यह निरीक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा गुणवत्ता आकलन एवं व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से किया गया था।
थाना प्रभारी शंभु कुमार ने बताया कि अधिकारियों ने मुख्य रूप से नये बने थाना भवन की स्थिति, निर्माण कार्य की गुणवत्ता और आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि नया थाना भवन पूरी तरह बनकर तैयार है और अब सिर्फ अंतिम प्रक्रिया के बाद यहां थाना को औपचारिक रूप से शिफ्ट किया जाना है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संवेदक से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही नए भवन में थाना संचालन शुरू करने का निर्देश दिया। इससे ग्रामीणों में भी उत्साह है, क्योंकि नया भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिससे पुलिस कार्यवाही और भी सुव्यवस्थित होगी।
निरीक्षण के दौरान आईजी एवं एसपी ने थाने की वर्तमान व्यवस्था, कर्मियों की उपस्थिति, क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की स्थिति एवं जन शिकायतों के निपटारे की गति पर भी संतोष व्यक्त किया। वहीं, थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना प्रशासन को और अधिक पारदर्शी एवं सक्रिय बनाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों के लौटने के बाद भी थाने में निरीक्षण की चर्चा पूरे दिन होती रही।
भवानीपुर थाना में हुए इस अचानक निरीक्षण ने यह स्पष्ट कर दिया कि विभाग उच्च स्तर से नियमित रूप से व्यवस्थाओं पर निगरानी रखे हुए है। नए थाना भवन के जल्द शुभारंभ होने की उम्मीद से स्थानीय लोगों में भी सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।
