उपस्थितिउपस्थिति

सहरसा: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अनिल कुमार ने जिले के बनमा इटहरी और महिषी प्रखंड के लगभग एक दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाओं से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा है। यह कार्रवाई प्राथमिक शिक्षा निदेशक, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में की गई है।



डीईओ द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि मई 2025 माह की जांच में यह पाया गया कि संबंधित शिक्षकों ने हर दिन एक ही फोटो को अपलोड कर उपस्थिति दर्ज की है, जिससे यह प्रतीत होता है कि वे विद्यालय में उपस्थित नहीं थे और ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर गलत तरीके से उपस्थिति बनाई गई। यह गंभीर अनियमितता मानी जा रही है।

उपस्थिति



स्पष्टीकरण मांगने वालों में मध्य विद्यालय सरबेला के श्याम कुमार, दिव्या भारती, मनोज कुमार चौधरी, शदन रहमान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफजलपुर के क्रांति किरण, उम्में रूमन, नव प्राथमिक विद्यालय इटहरी के अनिल कुमार, तेलियाहाट की प्रेमलता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनमा की कुमारी गुड्डी, तथा उर्दू प्राथमिक विद्यालय आरा घाट की फरहाना नाज शामिल हैं।



डीईओ ने सभी शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि स्थिति में एकतरफा निर्णय लिया जा सकता है।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *