लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘आरआरआर’ 25 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। कोरोना महामारी के कारण काफी संमय से फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी। एक तरफ जहां फिल्म के स्टारकास्ट जूनियर एनटीआर और रामचरण के फैंस के बीच जश्न का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है।

दरअसल, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एसवी थिएटर में फिल्म देखने के दौरान 30 वर्षीय ओबुलेसु नामक युवक को दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में 30 वर्षीय ओबुलेसु के दोस्त उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि फिल्म देखने के दौरान मृतक युवक काफी खुश था और दोस्तों के साथ मस्ती कर रहा था। इस हादसे के बाद ओबुलेसु के दोस्त और परिजन सदमे में हैं।

बताते चलें कि फिल्म ‘आरआरआर’ बीते लंबे समय से रिलीज होने का इंतजार कर रही थी। जूनियर एनटीआर और रामचरण के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे। कोविड-19 की वजह से बार-बार लटकी फिल्म ‘आरआरआर’ आखिरकार 25 मार्च को 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *