कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से बिहार दिवस पर आज बरारी स्थिति जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़े – विवेक अग्निहोत्री की फिल्म  पर आमिर खान ने दिल खोलकर रखा अपना पक्ष , बोलें ” हमारा दिल दुखा है…’

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दया निधान पांडे ने किया ,वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, डीडीसी प्रतिभा रानी, सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीओ धनंजय कुमार के अलावे दर्जनों पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान नाटक, गीत- संगीत से लेकर नृत्यों की प्रस्तुति हुई। वही कार्यक्रम के दौरान पुष्प प्रदर्शनी समेत अलग-अलग विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए । पुष्प प्रदर्शनी के स्टॉल का उद्घाटन कमिश्नर ने फीता काटकर एवं बिहार दिवस पर लगे सभी स्कूलों का निरीक्षण भी सबों ने किया।

कार्यक्रम के शुरुआत में किलकारी के बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इसके साथ ही नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं एस कुमार की ओर से भक्ति गीत की भी प्रस्तुति की गई।

ये भी पढ़े – भागलपुर के मुद्दे में सबसे खास मुद्दा भोलानाथ पुल का है, आवाज पहुंची सदन तक

परवाना के देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति लोगों को काफी मंत्रमुग्ध किया। जबकि प्रिया राज फिल्मी गीत गाई। इस दौरान पौधारोपण, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में आकाशवाणी भागलपुर के विजय कुमार मिश्रा थे। वहीं दूसरी तरफ बिहार दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट व अन्य सरकारी भवनों को भव्य व आकर्षक तरीके से रंगीन रोशनी से सजाया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *