सहरसा किलकारी बाल भवन में 3 से 22 जून तक रचनात्मक छुट्टियों का आयोज

सहरसा के किलकारी बाल भवन में 3 जून से 22 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस 20 दिवसीय शिविर में बच्चों को कला, खेल और मनोरंजन से भरपूर गतिविधियों का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रेस वार्ता में बच्चों ने खुद मीडिया को कैंप की पूरी जानकारी दी। कैंप की शुरुआत जादूगर अमन कुमार के प्रदर्शन से होगी, जो गया से आए हैं और तीन दिन तक जादू सिखाएंगे।
शिविर में 10 विशेषज्ञ अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण देंगे। छापा कला, फाइन आर्ट, शतरंज, कबड्डी, कराटे, लोक नृत्य और नाटक जैसी विधाएं सिखाई जाएंगी। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए गोलगप्पा खाओ, तरबूज खाओ, साइकिल रेस और जलेबी दौड़ जैसे फन गेम्स भी आयोजित होंगे।
प्रत्येक दिन की गतिविधियां सुबह 6 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेंगी। 31 मई तक निःशुल्क रजिस्ट्रेशन बाल भवन में किया जा सकता है। यह शिविर बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक और मजेदार बनाने का प्रयास है।