अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग की ओर से संचालित स्कूलों के लिए विद्यालय अध्यापक (टीआरई-3) और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा में के आधार पर बीपीएससी द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 7 से 10 जनवरी तक अलग-अलग तिथियों में होगी। इस संबंध में एससी-एसटी कल्याण विभाग ने गुरुवार को सूचना जारी की है।

काउंसिलिंग दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। सात जनवरी को प्रधानाध्यापक और विद्यालय अध्यापक (कक्षा 1-5) के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 8 जनवरी को सभी विषयों के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 9 जनवरी को विद्यालय अध्यापक (कक्षा 11-12) में अंग्रेजी, गणित, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, कम्प्यूटर, गृह विज्ञान और इतिहास विषय के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिग होगी। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को विद्यालय अध्यापक या प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2024 का मूल प्रवेश पत्र एवं उसकी एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति लाना है। इसके साथी मूल आधार कार्ड, सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं बीपीएससी के वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति जिसमें आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो। इसके साथ जन्म तिथि में छूट के प्रमाण सहित तीन फोटोग्राफ भी लाना है।

छूटे प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग 8-9 को

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित जिन 6896 प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी नहीं हो सकी है, उनके लिए शिक्षा विभाग ने नयी तिथि तय की है। विभाग ने कहा है कि ऐसे 6896 शिक्षक आठ और नौ जनवरी को पुन काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होंगे। इसको लेकर विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को गुरुवार को पत्र भेजा है।

प्रधान शिक्षकों से 3-3 जिलों का विकल्प मांगा गया

 बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित 36 हजार 947 प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। चयनित प्रधान शिक्षकों से पदस्थापन के लिए तीन-तीन जिलों का विकल्प मांगा गया है। विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से तीन-तीन जिला नाम भरेंगे। इसके लिए दस से 20 जनवरी तक का समय दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *