हिजाब को लेकर कर्नाटक से जो विवाद शुरू हुआ था अब उसमें बिहार के अंदर एक नई कड़ी जुड़ गई है. यहां हिजाब को लेकर बिहार में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ऑफिस वाले ट्विटर हैंडल से एक वीडियो रिट्वीट किया गया है. दावा किया गया है कि बेगूसराय के मंसूरचक स्थित एक बैंक में हिजाब पहनकर पहुंची युवती को बैंक कर्मियों ने रोक दिया. 

तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि बैंक के अंदर हिजाब को लेकर युवती और उसके परिजनों का बैंक कर्मियों से विवाद चल रहा है. दावा किया जा रहा है कि एक लड़की बेगूसराय के मंसूरचक स्थिति यूको बैंक की शाखा में पैसे का लेनदेन करने पहुंची थी. वहां बैंक कर्मियों ने हिजाब का हवाला देते हुए उसे ट्रांजैक्शन से रोक दिया. 

इसके बाद लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. बैंक कर्मियों और परिजनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी. बैंक कर्मियों से परिजन उस आदेश को दिखाने की मांग कर रहे थे जिसमें हिजाब पर आपत्ति जताई गई है. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना दिया और यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ऑफिस वाले ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को रिट्वीट किया गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया है. तेजस्वी यादव ने इस ट्वीट के बहाने सीएम नीतीश और बीजेपी पर निशाना साधा है. 

तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा है कि आखिर कुर्सी के लिए आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे हैं. माना आपने अपना विचार नीति सिद्धांत और अंतरात्मा सब बीजेपी के पास गिरवी रख दिया है लेकिन संविधान की जो शपथ ली है कम से कम उसका तो ख्याल रखिए. ऐसे कारनामों के लिए जो लोग भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार करिए. जाहिर है इस वीडियो के सामने आने के बाद बिहार में हिजाब को लेकर नए सिरे से राजनीति गरमाएगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *