कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ आज सहरसा जिला के नौहट्टा प्रखंड में कांग्रेस कमिटी के बैनर तले नौहट्टा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अहाते में धरना – प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडा, बैनर, पोस्टर लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादब ने कहा कि ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए दुरुपयोग कर रही है. वरिष्ट कांग्रेशि नेता बिमल कांत झा ने कहा कि लोकतंत्र में मतांतर होना स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार मतांतर को व्यक्तिगत मान कर बदले की कार्रवाई करती है.
