मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित इथेनॉल प्लांट का शुक्रवार को उद्घाटन किया।

बिहारशरीफ के फतेहली गांव के पास चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड की इस फैक्ट्री का निर्माण 100 करोड़ की लागत से किया गया है।

इसमें 1200 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से करीब साढ़े 11 बजे समारोह स्थल पर पहुंचे।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन व प्लांट के प्रबंध निदेशक रूहैल रंजन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

उद्घाटन के बाद सीएम वहां 15-20 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के नेताओं के साथ मुलाकात भी की।

मुख्यमंत्री ने प्लांट के निदेशक को बिहार में निवेश के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशक ने बताया कि प्लांट में 150 टन मक्का या चावल से रोजाना 60 हजार लीटर इथेनॉल बनेगी।

भारत सरकार की विभिन्न तेल कंपनियां इसे खरीदेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *