मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष के नोक-झोंक के बीच नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी का अभिनंदन किया।
दरअसल, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, भाजपा के प्रमोद कुमार ने कहा कि सभापति ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नव मनोनीत सदस्य डॉ. आजाद का नाम लेकर अभिनंदन किया,
जबकि नए नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी का स्वागत नहीं किया। इनका भी सदन में अभिनंदन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज के होने के कारण इनकी उपेक्षा की गयी।
इस पर सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि ये आप क्या बोल रहे हैं?