पटना समेत प्रदेश के 12 शहरों की हवा खराब है। सोमवार को जारी राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार बिहार में सबसे अधिक प्रदूषित शहर पूर्णिया रहा।
यहां का वायु गुणवता सूचकांक 334 था, जबकि वायु प्रदूषण के मामले में पटना 11वें नंबर पर है।
पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 266 रहा। अधिकारियों का कहना है कि इस माह के अंत तक इन शहरों की हवा और खराब होगी।
प्रदेश में पूर्णिया शहर की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इस शहर का वायु गुणवता सूचकांक 334 है। यह हाल राज्य के तीन अन्य शहरों का भी है।
राजगीर का 314, मुजफ्फरपुर का 308 और सहरसा का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी 303 रहा।
वहीं कटिहार का 295, भागलपुर का 280, अरवल का 279, छपरा का 276, आरा का 277, समस्तीपुर का 268, पटना का 266 और किशनगंज का वायु गुणवत्ता सूचकांक 246 है।
इन शहरों की हवा भी खराब श्रेणी में है।