आम लोग ही नहीं, अब पुलिस वालों के परिवार भी छिनतई का शिकार हो रहे हैं।

ताजा मामला जोगसर थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को सुबह 11.42 बजे आदमपुर चौक के पास महिला संगीता देवी के गले से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले।

घटना को लेकर महिला ने जोगसर थाने में केस दर्ज कराया है। महिला का पति झारखंड पुलिस में हैं।

केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर एटीएम और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है जिसमें घटना के बाद भागते बदमाश दिखे हैं।

महिला मूल रूप से खरीक के गौरीपुर नरकटिया की रहने वाली है।

उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह सामान खरीदने के लिए भागलपुर आई थी।

आदमपुर चौक स्थित एटीएम के पास पहुंचते ही उनके पीछे से दो बाइक सवार आए और पीछे बैठे शख्स ने उनके गले से दो तोले का सोने का चेन छीन लिया और तिलकामांझी की तरफ भाग निकले।

घटना के बाद वह हल्ला भी करने लगी पर तबतक दोनों बाइक सवार वहां से भाग चुके थे। शहर में चेन छिनतई की बढ़ती घटनाओं से खौफ का माहौल है।

डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि छिनतई की घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान की कोशिश की जा रही है।

कई अधिकारियों की पत्नी से भी हो चुकी है चेन छिनतई

पांच अक्टूबर को जोगसर थाना क्षेत्र में डीएसपी की मां के गले से बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए थे।

17 अगस्त को इशाकचक थाना क्षेत्र में न्यायिक पदाधिकारी की पत्नी से भी मंगलसूत्र छिनतई हुई थी।

बैंक की महिला पदाधिकारी और शिक्षिका भी चेन छिनतई का शिकार हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *