जोगसर थाना क्षेत्र स्थित टेलिकॉम कंपनी के कार्यालय में काम करने वाली युवती से बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली।

घटना को लेकर पीड़िता रश्मि कुमारी ने जोगसर थाने में केस दर्ज कराया है।

मूल रूप से कहलगांव के पकड़तल्ला की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि नौ अक्टूबर को जब वह अपने कार्यालय जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

उनका कहना है कि नौ अक्टूबर को वह जोगसर थाना गई तो आवेदन में त्रुटि की बात कह उन्हें लौटा दिया गया था।

मंगलवार को उन्होंने फिर से आवेदन लिखकर थाने में दिया था।

जिला स्कूल और ओखंडियार कॉम्प्लेक्स के बीच हुई घटना

पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि वह अपने कार्यालय जा रही थी। सुबह के लगभग साढ़े 10 बजे जब वह जिला स्कूल और ओखंडियार कॉम्प्लेक्स के बीच में थी, तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से 10 ग्राम का सोने की चेन छीन ली और आगे भागते हुए दीपनगर की तरफ चले गए।

उनका कहना है कि चेन में काले रंग का लॉकेट भी है। उनका कहना है कि बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे शख्स ने भी टोपी और मास्क लगाया था इस वजह से उनका चेहरा नहीं दिखा।

एक जगह मोबाइल छीनने के बाद दूसरी जगह पकड़ाए

तातारपुर में एक जगह पर मोबाइल छीनने के बाद दूसरी जगह छिनतई की कोशिश करते दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपियों में गुलशन कुमार और आशीष कुमार हबीबपुर के रहने वाले हैं।

दोनों बाइक सवार लालकोठी के पास एक शख्स का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

कुछ ही देर बाद उन दोनों ने तातारपुर चौक के पास एक व्यक्ति के साथ छिनतई की कोशिश की, जिसमें वे पकड़े गए। तातारपुर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

एक आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसके माता-पिता ने बाइक खरीदकर दी है।

तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि मोबाइल और चेन छिनतई के अन्य मामलों में भी उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

इस घटना में भी फुटेज दिखा पर पकड़ में कोई नहीं आया

जोगसर इलाके में युवती से हुई चेन छिनतई मामले में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है और उसमें भागते हुए बदमाश दिखे है पर उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।

पांच अक्टूबर को जोगसर के ही गुहा विला मोहल्ले वाली गली में डीएसपी की मां नीता कर्ण से चेन छिनतई हुई थी।

डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

अपराधियों की पहचान की कोशिश जारी है, जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की बात उन्होंने कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *