रिपोर्ट: इन्द्रदेव

सहरसा जिला जहाँ सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते कैंसर मामले को लेकर जिला प्रशासन के पहल पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर(इकाई टाटा स्मारक केंद्र) द्वारा सत्तर पंचायत में कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प किया गया था.इस कैम्प में 93 लोगों का स्क्रीनिंग हुआ था.जिसमें सात लोगों में कैंसर का प्रारंभिक लक्षण पाया गया ।

इस कैम्प के बाद पांच अप्रैल को टाटा स्मारक केंद्र द्वारा डीएम को सहरसा में कैंसर केयर क्लिनिक का स्थापना करने का अनुरोध किया गया था, साथ ही प्रभावित पंचायत में कैंसर रोगियों के संबंध में विगत दस वर्षों की जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य बताया गया, वही तीन वर्षों का नये कैंसर रोगियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य बताया गया था,

टाटा स्मारक केंद्र द्वारा सहरसा सदर अस्पताल में एक कैंसर क्लिनिक की स्थापना करने का अनुरोध किया गया, इस क्लिनिक में रोगियों के उपचार के लिये टाटा स्मारक केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा कुछ सुझाव भी दिया गया था, जिसका अनुपालन करने के लिये डीएम द्वारा सीएस को पत्र भेजा गया, सीएस ने इस सुझाव पर आवश्यक करवाई करने के लिये सरकार के संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना को पत्र लिखा,

सीएस द्वारा 16 अप्रैल को प्रेषित पत्र में टाटा स्मारक केंद्र व डीएम के पत्र का हवाला देते हुये सरकार के संयुक्त सचिव को बताया कि सहरसा में कैंसर से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिये कैंसर केयर क्लिनिक का स्थापना करना अनिर्वाय है, लेकिन यह मामला राज्य स्तर से संबंधित है, उन्होंने सदर अस्पताल सहरसा में कैंसर क्लिनिक के अधिष्ठापन के लिये सिविल वर्क को उत्क्रमित करने,

दो एमबीबीएस चिकित्सक(जिसमें एक पुरुष और एक महिला),दो दंत चिकित्सक, आठ नर्स (दो बीएससी नर्सिंग व 6 एएनएम),एक डाटा इंट्री ऑपरेटर, एक रोगी ने भीगेटर, चालक सहित एक गाड़ी, मानव बल के योगदान पूर्व तीन माह का टीएमसी द्वारा प्रशिक्षण, कैंसर जांच के लिये कॉल्पोस्कोपी, बायोप्सी इंस्ट्रूमेंट, औटोक्लेव एंड फंक्शनल डेंटल चेयर की आपूर्ति कर 10 बेड का कैंसर केयर इकाई का अधिष्ठापन करने का मांग की गयी है,

लेकिन सीएस द्वारा प्रेषित पत्र के आलोक में एक माह बाद भी राज्य स्तर पर करवाई नही की गयी है, जिसके कारण सहरसा में कैंसर केयर क्लिनिक का स्थापना अभी नही किया जा सका है, मालूम हो सत्तर सहित आसपास के कई पंचायतो में कैंसर से प्रतिदिन लोगों का मौत हो रही है, जिसके कारण क्षेत्रवासी काफी भयभीत हो गया है ।

गरीबी के कारण कई लोगों का मौत इलाज के अभाव में हो रहा है, पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता प्रवीण आनंद ने कैंसर क्लिनिक के स्थापना में डीएम आनंद शर्मा,सांसद दिनेशचंद्र यादव,मंत्री आलोक रंजन व नीरज सिंह बबलू तथा विधायक गुंजेश्वर साह को पहल कर अविलम्ब कैंसर क्लिनिक खोलवाने का अनुरोध किया है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *