भागलपुर में साइबर अपराध बढ़ रहा है। तिलकामांझी की अमृता के क्रेडिट कार्ड से एक लाख 17 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। इसके बाद से वे परेशान हैं। तिलकामांझी थाने में केस दर्ज किया गया है।अमृता ने कहा कि उसे तीन अनजान लोगों का काल आया था।
भागलपुर। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश सदर अस्पताल, मुंदीचक की रहने वाली अमृता कुमारी के क्रेडिट कार्ड से फर्जी तरीके से एक लाख 17 हजार 70 रुपये डिजिटल माध्यम से निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की बाबत तिलकामांझी थाने में अमृता कुमारी ने केस दर्ज कराते हुए अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में अमृता ने कहा है कि वह स्टेट बैंक आफ इंडिया से जारी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करती है। 14 सितंबर 2022 को बैंक से काल आया कि वह अविलंब बकाया राशि ब्याज सहित भुगतान करे। जिसे सुनकर वह हतप्रभ रह गई। बैंक से स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि तीन अगस्त 2022 को दो बार रुपये का ट्रांजक्शन करते हुए क्रमश: 76,350 रुपये और 40,720 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी।
अमृता ने पुलिस को जानकारी दी है कि 30 अगस्त 2022 को अनजान मोबाइल नंबर से आई काल को वह रिसीव की थी। काल में खुद को क्रेडिट कार्ड मैनेजर बताकर गोपनीय जानकारी लेना चाहा था लेकिन उसने गोपनीय जानकारी साझा नहीं की थी। फोन पर उसने केवाइसी कराने को कहा था। इसके लिए anydesk को मोबाइल के प्लेस्टोर से डाउनलोड करने को कहा। लेकिन अमृता ने कहा कि हम बैंक जाकर केवाइसी करवा लेंगे, आप छोड़ दें। अमृता का दावा है कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उसे आए तीन अनजान नंबर से काल करने वाले ने ही फर्जी तरीके से डिजीटल माध्यम से रुपये की निकासी कर ली है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अमृता ने पूछा कि जब हमने कोई भी जानकारी उसे नहीं दी तो रुपये कैसे गायब हुए। यहां बता दें कि भागलपुर में लगातार साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है। रोज किसी के किसी के रूपये बैंक खाते से निकाले जा रहे हैं।