भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत चंदेरी पंचायत के वार्ड नंबर 3 की वार्ड वीना देवी के पति को उसी पंचायत के मुखिया के ससुर ने कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है, गौरतलब हो कि वार्ड 3 की वार्ड वीणा देवी ने सबौर थाने में मामला भी दर्ज कराया है जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि उमेश पंडित के बेटे पंकज पंडित जो वीणा देवी के पति हैं
उन्हें वही के मुखिया के ससुर ने कुछ अपराधिक तत्वों के लोगों से पिटाई करा दी जिससे उसके सिर व शरीर में कई जगह चोटें आई हैं मामला मजदूरी कराने को लेकर थी मुखिया के ससुर ने जबरन दबाव डालते हुए बीना देवी के पति पंकज पंडित को कहा मेरे यहां मजदूरी करो जो पैसे बाहर मिलते हैं
वह मैं दूंगा लेकिन उन्होंने कहा जब पैसे ही लेकर काम करना है तो कहीं और क्यों ना करूंगा इस बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी गई साथ ही वीणा देवी ने कहा कि मेरे साथ मुख्य के ससुर ने गलत करने की भी कोशिश की है यह कहीं से सही नहीं है इसी बाबत सबौर थाने में वीना देवी ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई है वहीं थानेदार ने कहा जल्द इस पर संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260