नवगछिया। घरेलू विवाद ने शनिवार को तेतरी गांव में हिंसक रूप ले लिया, जब एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी पर लाठी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी मुनेश्वर पासवान का पुत्र मिथिलेश कुमार और उसकी पत्नी सोनी देवी पर उनके ही बड़े भाई और भाभी ने लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन बंटवारे और घरेलू संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर से झड़प हो गई। देखते ही देखते बात बढ़ गई और बड़े भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मिथिलेश और उसकी पत्नी पर लाठी से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को काबू में किया। घायल मिथिलेश कुमार और उसकी पत्नी सोनी देवी को आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया, जहां दोनों की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मिथिलेश को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि मिथिलेश के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि सोनी देवी के हाथ और पैर में फ्रैक्चर की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपित पक्ष घटना के बाद से फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, घायल पक्ष के परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले भी आरोपी कई बार विवाद खड़ा कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जान से मारने की नीयत से हमला किया।
गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है।
