कहलगांव से कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट
कहलगांव ब्राह्मण समाज संघ ने कहलगांव क्षेत्र के समस्त ब्राह्मण बंधुओ से निवेदन किया है कि ब्राह्मण समाज के बधूओ के बीच उत्पन्न विभिन्न समस्याओं और व्यवस्थाओं को लेकर आज तीन सितंबर को मारवाड़ी टोला स्थित महिला प्रशिक्षण केंद्र परिसर में शाम चार बजे से बैठक रखी गई है।
संगठन ने प्रत्येक ब्राह्मण बंधु से अनुरोध किया है कि वह बैठक में अवश्य पहुंचे, ब्राह्मण समाज का यह बैठक मील का पत्थर साबित होगा ऐसा विश्वास है। ईस भागिरथी प्रयास के बहती गंगा तट पर स्थित गुप्तकाशी कहलगांव की धरा पर ब्राह्मणों की बैठक कहलगांव ब्राह्मण समाज संघ ब्राह्मण हित में राष्ट्रहित में धर्म हित में आप लोगों के सहयोग से गंगा की ही तरह निरंतर प्रवाहित होगा। जय परशुराम जी, जय ब्राह्मण समाज।