कहलगांव से संवाददाता कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट
बोधीट्री संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कहा कि हर समाज के शिक्षित व्यक्ति अपने आसपास के अशिक्षित बच्चों को साक्षर करें और शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाएं क्योंकि शिक्षा विहिन मनुष्य पशु के समान हैं, आज शिक्षा के अभाव के ही कारण छोटे-छोटे बच्चे चाय पान होटलों एवं कूड़ों को ढेर पर भविष्य तलाशते नजर आ जाते हैं जो चिंता का विषय है, श्री कुमार ने यह भी कहा कि वे बेरोजगार को राह दिखाएंगे
ताकि समाज के बेरोजगार युवा अपराध या नशाखोरी की ओर जाने से बचे क्योंकि बेरोजगारी के कारण कुछ युवा पथभ्रष्ट हो गलत रास्ता अख्तियार कर लेते हैं जिससे आज आप और हम सुरक्षित नहीं तो समाज और क्षेत्र कैसे सुरक्षित हो सकता है और इसके बिना अच्छे समाज की परिकल्पना संभव नहीं की जा सकती, साथ ही श्री सुनील कुमार ने बताया कि किसी भी जाति और धर्म का कोई भी बेरोजगार युवा हो उसे विपरीत विचारधारा के बदमाश और नेता दोनो अपराध करवाने में उपयोग करते है जो शासन प्रशासन और समाज के लिए खतरा बन जाते हैं इस पर भी रोकथाम लगाना प्रशासन की चुनौती है, हम सभी शिक्षितों व संपन्न व्यापारी एवं स्वरोजगारो उद्यमियों से निवेदन है की आप लोगों की भी ज़िम्मेदारी है की इन बेरोजगार को अपराध से बचाएं और उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाएं इसके लिए हम सभी लोगों को आगे बढ़ना अति आवश्यक है जो समाज के साथ-साथ राष्ट्र के लिए भी उन्नति का कारण बनेगा,
आज किसी गरीब को खाने की अल्प सुविधा सरकार अनाज वितरण कर दे रही है, थोड़ा कमाने से भी गरीब दो वक्त की रोटी पाता है।
बस जरूरत है अच्छे बातों की, अच्छे कार्यों में जोड़ने की। सुरक्षित समाज की जरूरत शिक्षित और संपन्न लोगों को है, इसके लिए घर में ताला और गार्ड रखते हैं लेकिन समाज में फ्री होकर नही रह पाते है। शिक्षित स्वरोजगारी और सुरक्षित समाज निर्माण में जुड़ें।
सुरक्षित समाज बनाएं, खुशहाल जीवन बनाएं। सभी सदस्यों से श्री सुनील कुमार ने आग्रह करते हुए कहा है कि इस जागरूकता ग्रुप में संबंधित विषय पर ही पोस्ट भेजें, कोई अन्य पोस्ट नही भेजें और प्रशासन का यथासंभव सहयोग भी करते रहे जिससे विभिन्न अपराधों एवं नशाखोरी और पर लगाम लग सके, ग्रुप के सदस्यों ने श्री सुनील कुमार द्वारा चलाए गए
इस जागरूकता अभियान की काफी सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीए और कहा कि सुनील कुमार भागलपुर के शान है और श्री सुनील कुमार द्वारा संचालित बोधीट्री संस्था बहुत ही बेहतर तरीके से कई योजनाओं पर काम कर रही है जिसका अब तक हजारों लोगों ने लाभ उठा चुका है एवं अन्य लोग भी इनका साथ चले तो भागलपुर शहर अपराध से मुक्त हो पूर्ण तरह से सुखी संपन्न शांतिप्रिय स्मार्ट सिटी बन जाएगी.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260