पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला है. जहां युवक ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूर्णिया: एक शख्स ने बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में भाई को गोली मारी है. जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र में जमीन के लिए एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी. परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. मामला पश्चिम पंचारा गांव का है.
घायल युवक की पहचान: युवक की पहचान श्रवण कुमार के रुप में हुई है. उसने बताया कि पिछले कई वर्षों से चचेरे भाई से जमीन का विवाद चल रहा था.बीती रात अपने परिवार के साथ घर में था. उसके पिता बरामदे में बैठे थे. अचानक तेज आवाज सुन जब वह बाहर निकला तो उसने देखा कि उसका चचेरा भाई प्रफुल्ल प्रभात और नीलकमल अपने दो सहयोगियों के साथ बरामदे में बैठे पिता पर गोली चला दी. गोली दूर से चलने की वजह से गोली पिता के बगल से गुजर गई. वहीं दूसरी गोली उसके छोटे भाई पर चलाई गई लेकिन वह भी बाल-बाल बच गया.
युवक के सीने में लगी गोली: उसके बाद जब वह खुद दौड़कर अपने पिता और भाई को बचाने बाहर निकला तो तीसरी गोली उसके सीने में आकर लग गई. उसके बाद गोली चलाने वाले सारे लोग वहां से फरार हो गये. उधर, श्रवण के परिवार वाले इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया.
पहले हुई घटना में पुलिस ने नहीं की जांच पड़ताल: घटना के बाद श्रवण के मामा ने बताया कि उसके भाई ने इसके पहले भी दो बार घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है. जिससे परिवार वाले बुरी तरह जख्मी हुए थे. जिसके बाद थाना पुलिस ने सूचना के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. इसी वजह से आज उनलोगों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है.