भाजपा नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
प्रदेश कार्यालय में मौजूद नेताओं ने कहा कि वोकल फॉर लोकल अभियान से बिहार को काफी लाभ हुआ है।
पार्टी कार्यालय में मन की बात सुनने वालों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, पूर्व मंत्री जनक राम, जिवेश मिश्रा सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं, पटना जंक्शन पर पीएम के मन की बात को सुनने के बाद सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा की तरह अपने प्रेरणादायी संबोधन से सभी देशवासियों को प्रेरित किया।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात लोगों के दिलों को छूती है। इस अवसर पर पटना महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
पूर्व मंत्री भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम देश-दुनिया के लिए ‘काम की बात’ बन गयी है। कहा कि ‘मन की बात’ अब देश -विदेश में ‘जन-जन की बात’ बन गयी है।
इसकी लोकप्रियता नित्य नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। महीने के अंतिम रविवार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि वे पीएम से जीवन मंत्र सीख सकें।