बक्सर जिला जहाँ एक पेट्रोल के पंप मैनेजर को गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। बाताय जा रहा है कि मैनेजर बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने गोली मार कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। मृत मैनेजर की पहचान मनोज कुमार पासवान के रूप में हुई है, जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़े – एक शख्स ने अपनी पत्नि और साली के साथ 23 साल बाद दोबारा मैट्रिक, इंटर की परीक्षा देकर फर्स्ट डिवीजन से पास, बनाया नया रिकॉर्ड

दरअसल भोजपुर ओपी के प्रतापसगर स्थित पेट्रोल पम्म मैनेजर स्थानीय इलाहाबाद बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे। जैसे ही वह बैंक के गेट पर पहुंचे बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने उनके सीने में 2 गोली मार दी। जिससे वो घायल होकर गिर पड़े। उसके बाद अपराधी पैसा लूटकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ पेट्रोल पंप मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।

इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पैसा जमा करने जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है। जिसमें पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत हो गई है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले के सभी रुट के थानेदारों के अलावे अन्य पुलिस कर्मियों को लगया गया है। वो खुद इस केस को देख रहे हैं। हत्या लूट के लिए हुई या किन्हीं और कारणों से की गई, ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

ये भी पढ़े – बिहार के मुजफ्फरपुर में ,  फर्जी ADM बनकर विधवा से की शादी, गिरफ्तार करने गयी पुलिस तो तान दिया चिड़िया मारने वाला पिस्टल ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *