मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि पिछली बार छठ घाट के निरीक्षण के दौरान ही चोट लगी थी। उसी का घाव अभी बरकरार है। नीतीश कुमार ने कुर्ता उठाकर पेट का और पैर का घाव दिखाया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पेट में घाव हो गया है। पेट में गहरा चोट लगने की वजह से सीएम को घाव हो गया जो अभी तक नहीं भरा है। बुधवार को पटना में सीएम ने अपना घाव मीडिया कर्मियों को दिखाया। उन्होंने पैर की उंगली में लगी चोट भी दिखाई और कहा कि हम काम में विश्वास करते हैं। जख्म है लेकिन काम ज्यादा जरूरी है।
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश सड़क मार्ग से छठ घाटों का निरीक्षण करने निकले थे। उन्होंने गंगा नदी पर बने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। सीएम ने छठ की तैयारी को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कई घाटों पर साफ सफाई और अन्य व्यवस्था की कमी को सीएम ने नोटिस कर लिया और इसे लेकर आवश्यक आदेश पदाधिकारियों को दिया। सीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में छठ व्रतियों और अन्य श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि पिछली बार छठ घाट के निरीक्षण के दौरान ही चोट लगी थी। उसी का घाव अभी बरकरार है। उन्होंने कुर्ता उठाकर पेट का और पैर का घाव दिखाया। उन्होंने कहा कि जख्म तो लगते रहता है। काम सबसे ज्यादा जरूरी है। हम तो हमेशा काम को तरजीह देते हैं।
दरअसल बीते 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई थी। लापरवाही की वजह से सीएम को लेकर जा रही स्टीमर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सीएम 15 अक्टूबर को भी गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर निरीक्षण के लिए निकले थे। जेपी सेतु के पिलर में सीएम को लेकर जा रही स्टीमर टकरा गई। जोरदार झटके की वजह पूरा का पूरा वाहन हिल गया।सीएम के पैर और पेट में चोट आ गई।। हालांकि पदाधिकारियों ने सीएम के जख्मी होने की घटना को छुपा दिया था। लेकिन बुधवार को इसे उजागर कर दिया
