बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय में बीते दो माह से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने विद्यालय प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों को भी चिंतित और आक्रोशित कर दिया है। विद्यालय प्रभारी बब्लू रजक के अनुसार, 26 अक्टूबर की रात चोरों ने कक्षा छह का ताला तोड़कर दो पंखे चोरी कर लिये। मामले की लिखित सूचना तत्काल बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को दी गई थी। हालांकि, थानाध्यक्ष का कहना है कि विद्यालय प्रभारी को थाने बुलाने के लिए फोन किया गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए, जिस कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी। इस पर बब्लू रजक का स्पष्ट कहना है कि उन्हें किसी तरह की कॉल प्राप्त नहीं हुई।
घटनाओं का सिलसिला यहीं नहीं थमा। आठ नवंबर की रात चोरों ने विद्यालय कार्यालय का ताला तोड़कर एक और पंखा चोरी कर लिया। इसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद 31 नवंबर की रात चोरों ने स्कूल के पांच कक्षाओं के ताले तोड़ दिए, जिससे विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं।
विद्यालय प्रभारी का कहना है कि प्रत्येक घटना की सूचना समय पर पुलिस को दी गई, बावजूद इसके न तो किसी चोर की पहचान हो पाई और न ही चोरी हुए सामान की बरामदगी हो सकी है। लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, और वे विद्यालय की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
शनिवार को विद्यालय प्रभारी ने एक बार फिर बिहपुर थाना में लिखित आवेदन देकर सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि नए आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने प्रशासनिक सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
