बिहार में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम और दूसरे मंत्रियों के अलावा तमाम आला अधिकारी जुड़े हुए हैं।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक से जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की पूरी संभावना है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर बाद की जा सकती है।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बीच सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है। उसके मुताबिक के राज्य में 6 जनवरी से नाइट कर्फ्यू को प्रभावित किया जा सकता है। आगामी 21 जनवरी तक राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा।
रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक यह नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इसके अलावे सभी जिम मॉल और पार्कों को भी बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। इतना ही नहीं शैक्षणिक संस्थानों और अन्य तरह के प्रतिष्ठानों पर भी नए सिरे से बंदी से लागू की जा सकती है।
इधर विश्वस्त सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है कि बिहार में लॉकडाउन नहीं लगेगा. नाइट कर्फ्यू (Night Cerfew) लगायी जाएगी. रात 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगायी जाएगी. 6 से 21 जनवरी तक के लिए नाइट कर्फ्यू रहेगी. साथ ही बिहार में जिम, मॉल और सभी पार्क को बंद (JYM, Mall And Park closed) कर दिया जाएगा.
यह भी कहा जा रहा है कि बिहार में 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद (School closed) किया जा सकता है. 21 जनवरी तक बंद रखने का आदेश निर्गत किया जा सकता है. साथ ही 8वीं से ऊपर की कक्षा में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ पढ़ाई जारी रहेगी.
दरअसल, बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Case in Bihar) अब तेजी से फैलने लगा है. कोरोना (Corona) ने अपने पांव अब सियासी गलियारों की तरफ भी बढ़ा दी है. सोमवार को हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitanram Manjhi) अपने परिवार के 18 सदस्यों के साथ पॉजिटिव (Positive) पाए गये.
सोमवार को ही जदयू कार्यालय (JDU Office) के अंदर गार्ड समेत 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाने की जानकारी से हड़कंप मचा ही था कि थोड़ी ही देर बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) को कोरोना होने की पुष्टि हो गयी. जदयू कार्यालय सील कर दिया गया. इस बीच मांझी की हम पार्टी ने अब अपने तमाम कार्यक्रमों को स्थगित कर लिया है.
इधर बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़े खतरे को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने कर्मियों (Health Department Staff) की सभी छुट्टियां 28 फरवरी तक के लिए रद्द (Leave cancel) कर दिया है. वर्तमान में जो कर्मी छुट्टी पर हैं उन्हें काम पर वापस लौटने को कहा गया है. अस्पतालों में पूरी तत्परता के साथ कोरोना की लड़ाई लड़ने की अपील की गयी है.