भागलपुर । समस्तीपुर में आयोजित सीनियर बिहार राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भागलपुर की महिला टीम ने उपविजेता का खिताब और पुरुष वर्ग की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर भागलपुर की खिलाड़ी मुस्कान कुमारी, खुशी कुमारी और प्रेरणा कुमारी का चयन और पुरुष वर्ग में अंकुर कुमार और हर्षवर्धन का चयन बिहार की महिला व पुरुष टीम के लिए हुआ है।
बिहार की चयनित टीम गुवाहाटी में 2 से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।
बिहार वॉलीबॉल संघ के कोचिंग सचिव नीलकमल राय ने बताया कि बिहार महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान भी भागलपुर की मुस्कान कुमारी होंगी।
यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। चयनित खिलाड़ियों को जिला वॉलीबॉल संघ एवम बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस, भागलपुर जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव एवं बिहार वॉलीबॉल संघ के इवेंट सचिव अजय राय, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट निखिल कुमार, कोच अश्विनी राय, कोच नीलेश कुमार, पीयूष कुमार, कोच कुमार हीरा समेत विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव और भागलपुर जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक रामाशीष प्रसाद सिंह एवं संरक्षक मृत्युंजय नारायण सिंह ने बिहार टीम की बधाई देते हुए राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में अच्छे खेल के लिए शुभकनाएं दी है।