भागलपुर भारत सरकार से लेकर के राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग कितनी भी दावा कर ले लेकिन बिहार की स्वास्थ्य विभाग पर सरकार की कोई भी दावा सफल नहीं दिख रही है। वही एक मामला कोसी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर की है। जहां सुल्तानगंज स्टेशन रोड के मरीज प्रियंका कुमारी के पति राहुल कुमार गुप्ता जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

उक्त मरीज के परिजनों ने बताया की हम पिछले सोमवार को इमरजेंसी वार्ड में अपने मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वही मरीज का इलाज डॉक्टर हेमशंकर शर्मा द्वारा किया गया सारे जहां कराने के बाद डॉक्टर द्वारा मरीज के नस दबाने की बात कही गई साथ ही साथ बेहतर इलाज के लिए बृहस्पति वार को आईजीआईएमएस पटना रेफर किया गया।

उक्त मरीज के परिजन ने बताया कि जब हम सरकारी एंबुलेंस के लिए मायागंज प्रबंधक के पास गया तो हमको कोई भी एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया जब हम इसकी गुहार लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से लगाया उसके बाद भी विभाग के किसी अधिकारी या कर्मियों इसका कोई असर नहीं दिखा। वहीं जब भागलपुर सांसद अजय मंडल को इसकी सूचना लगातार दिया।

उसके बाद भी फोन पर सांसद महोदय का एक भी नहीं सुना गया। सांसद महोदय के पर्सनल असिस्टेंट अस्पताल पहुंचे और प्रबंधक सौरभ कुमार से जब इसकी बात पूछी गई तो प्रबंधक ने सरवर की समस्या को आगे रख दिया कि सरवर के नहीं होने के कारण डीजल एंबुलेंस में नहीं भर आया गया जिससे एंबुलेंस नहीं मुहैया करा पाए। वही जब सांसद अजय मंडल के द्वारा गंभीरता से जब लिया गया तब जाकर मरीज को एंबुलेंस मुहैया कराया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *