भागलपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर रविवार को भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के समर्पित प्रत्याशी श्री रोहित पांडेय ने अपने निजी आवास पर श्रद्धा और परंपरा के साथ खरना पूजा संपन्न की। इस अवसर पर उन्होंने परिवार सहित व्रत का पालन करते हुए विधिवत पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के बीच खरना का प्रसाद वितरित किया। पूरे परिसर में भक्ति, उत्साह और लोक आस्था का अद्भुत वातावरण दिखाई दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समर्थक, कार्यकर्ता और आसपास के श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और छठ मइया से परिवार, समाज एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा स्थल पर छठ गीतों और आरती की मधुर ध्वनियों से पूरा वातावरण गूंज उठा। उपस्थित लोगों ने इसे छठ पर्व की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सद्भाव का सुंदर उदाहरण बताया।
इस मौके पर श्री रोहित पांडेय ने कहा कि छठ पर्व बिहार की संस्कृति, परंपरा और लोक आस्था का जीवंत प्रतीक है। सूर्य उपासना के माध्यम से यह पर्व स्वच्छता, संयम, अनुशासन और पारिवारिक एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि छठ मइया की कृपा से समाज में शांति, सौहार्द और खुशहाली बनी रहे, यही मेरी कामना है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की पहचान उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर में निहित है और छठ पर्व उसी धरोहर की सबसे उज्ज्वल मिसाल है। यह पर्व केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिकता का पर्व भी है, जो हर वर्ग और समुदाय को जोड़ता है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाजपा एवं एनडीए गठबंधन के स्थानीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का विशेष योगदान रहा। पूरे दिन श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति का माहौल बना रहा, जहां हर ओर छठ मइया के जयकारे और गीतों की गूंज से पूरा भागलपुर भक्ति में सराबोर हो उठा।
