भागलपुर में बारातियों पर हुए हमले और लूटपाट की घटना के बाद पीरपैंती के भाजपा विधायक मुरारी पासवान सोमवार को घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की बारीकी से जानकारी ली और पीड़ित दूल्हा व उसके परिवारजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। विधायक ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसे कृत्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
विधायक पासवान ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरा विधानसभा क्षेत्र शांति और सौहार्द से रहे, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद डीएसपी से भी अनुरोध किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
गौरतलब है कि बीती रात बारात के दौरान डीजे पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के बाद विवाद बढ़ गया था। आरोप है कि इसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने बारातियों पर हमला कर घायल किया और लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में लिखित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
