BPSC 66th Exam : बिहार के बेगूसराय जिला बल की महिला सिपाही बबली कुमारी ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में चयनित हुई हैं। इनका 208 रैंक आया है। व अपने ही जिले में सिपाही की नौकरी करती हैं।

बिहार के बेगूसराय जिला बल की महिला सिपाही बबली कुमारी ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में चयनित हुई हैं। इनका 208 रैंक आया है। व अपने ही जिले में सिपाही की नौकरी करती हैं। घर चलाने के साथ पढ़ाई के लिए समय निकाल ले रही थी, क्योंकि इनको बीपीएससी लक्ष्य जो पूरा करना था। लगातार कठिन परिश्रम व लगन से तैयारी करती रहीं और आज परिणाम के बाद महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं। माता-पिता, विभाग व परिजन के साथ जिला में खुशी का महौल है।

कांस्टेबल मोहन ने बीपीएससी में मारी बाजी
बिहटा के मोहन जब कांस्टेबल बने तो लोगों का मन नहीं मोह पाए। बुधवार को बीपीएससी परिणाम जारी होने के बाद गांव व समाज के लोग खुद मोहन की ओर मोहित हो गए। इन्होंने 397वां रैंक हासिल किया है। साल 2015 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। नौकरी में आने के बावजूद वह लगातार कड़ी मेहनत व पढ़ाई करते रहे। छुट्टी समय या ड्यूटी के बाद के समय में लक्ष्य पाने में लगे रहे और 66वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली।

इनके बड़े भाई भी पटना में ही बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। मोहन अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व बड़े भाई व परिजनों देते हैं।

डीएसपी बनकर रिशिता बढ़ाएंगी मान
फतुहा सम्मसपुर निवासी बीपीएससी की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 29वीं रैंक के साथ पुलिस पदाधिकारी बनने वाली रिशिता स्नेह के घर पर गुरुवार की सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। रिशिता अब डीएसपी बनकर घर वालों के साथ-साथ सूबे का मान बढ़ाएगी। रिशिता ने बताया यह सफलता मुझे दूसरे प्रयास में मिली है। इससे पूर्व बीपीएससी 65वीं की परीक्षा में बैठकर सिर्फ परीक्षा के ढर्रे को जाना और इसके बाद परीक्षा के अनुरूप तैयारी कर दूसरे प्रयास में ही लक्ष्य को हासिल की।

राजस्व अधिकारी अंजली को 21वीं रैंक
पूर्णिया जिले की अंजली कुमारी ने 21वीं रैंक हासिल की है। वह पहले से राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अब इनका चयन इंप्लायमेंट ऑफिसर पद के लिए हुआ है। नौकरी करने के बाद जो समय बचता था उसमें उन्होंने सेल्फ स्टडी कर तैयारी की। उन्होंने माता-पिता व अन्य परिजनों को सफलता का श्रेय दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *