बकरीद का त्योहार रविवार को देशभर में मनाया जाएगा। जिसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। भागलपुर की कई मस्जिदों में सुबह 6 बजे से बकरीद की नमाज शुरु हो जाएगी।
खानकाह पीर दमड़ीया उलटा पुल मस्जिद में सुबह 6 बजे जबकि तातारपुर मस्जिद में 7:30 बजे बकरीद की नमाज़ होगी। मौलानाचक स्थित खानकाह शहबाजिया में 10:30 बजे, शाहजंगी ईदगाह में 10 बजे, कर्णगढ़ में 7 बजे और बरहपुरा ईदगाह में 9 बजे ईद उल अजहा की नमाज़ अदा की जाएगी।
वहीं उलेमाओं ने सभी लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करने की अपील की है। साथ ही दूसरे धर्म के लोगों की भवनाओं का ख्याल रखते हुए बकरीद का त्योहार मनाने पर जोर दिया।
इधर शहरी क्षेत्र में बकरीद के अवसर पर नगर निगम प्रशासन की ओर से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई कराई गई है। साथ ही पशुओं का अवशेष गाढ़ने के लिए जेसीबी से गड्ढा भी कराया गया है।
ईदगाह और मस्जिदों के आसपास चूना ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं कई समाजसेवी अपने निजी फंड से गली मोहल्ले को स्वच्छ रखने में जुटे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को वार्ड नंबर 40 की भावी पार्षद प्रत्याशी किश्वर और समाजसेवी वसीम खान उर्फ लल्लू ने हुसैनपुर इलाके में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान किश्वर ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए वार्ड को सुंदर और स्वच्छ रखने का संदेश दिया। जबकि समाजसेवी वसीम खान ने लोगों से कुर्बानी के बाद मवेशी के अवशेष को गड्ढा में दफन करने की अपील की।
शिया वक्फ कमेटी के जिला सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने बताया कि ईद उल अजहा त्याग और बलिदान का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से बकरीद शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है।