सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका,सेविका,सहायिका समेत 11 से 18 वर्ष की किशोरी हुई रैली में शामिल
मंगलवार को बिहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से महिला एवं बाल विकास निगम,भागलपुर के निर्देशानुसार अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली की अगुवाई कर रही सीडीपीओ मीना कुमारी ने इस मौके पर सभी को महिला व लैंगिक हिंसा एवं उत्प्रीड़न को रोकने को लकर सामूहिक शपथ दिलाई।
सीडीपीओ ने कहा कि इस प्रकार के मामले संज्ञान में इाने पर या घटित होता दिखने पर तुरंत टाल फ्री नंबर 181 पर काल करें।वहीं यह रैली कार्यालय परिसर से प्रखंड-अंचल कार्यालय होते हुए बाजार व सटे टोले मुहल्लों में भ्रमण करने के पश्चात पुन: कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ।
रैली के दौरान सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका,सेविका,सहायिका समेत 11 से 18 वर्ष की किशोरियों ने हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ जागरूकता नारा भी लगाया।
इस दौरान चुप नहीं रहना है,हिंसा नहीं सहना है।नारी हिंसा बंद करो-बंद करो-बंद करो व नारी कोमल है कमजोर व शिक्षा हमारा अधिकार है के नारे लगाए।रैली के सुचारू संचालन में पर्यवेक्षिका रानी कुमारी,अर्चणा कुमारी,प्रखंड समन्वयक मृत्युंजय कुूमार व डाटा आपरेटर ब्रजभूषण कुमार आदि सक्रिय नजर आए।