गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह छठी बार विजयी रहे। गया कॉलेज के मानविकी भवन में बुधवार की शाम से चली गिनती में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के पुनीत कुमार सिंह को कड़ी टक्कर में 1666 मतों के अंतर से हराया।
गुरुवार की देर शाम तक चली दूसरी वरीयता की आठवीं व अंतिम राउंड की गिनती के बाद अवधेश नारायण सिंह को 24290 और पुनीत कुमार सिंह को 22624 वोट मिले।
अवधेश नारायण सिंह पहली वरीयता की गिनती समाप्ति में गुरुवार की सुबह तक 158 वोट से आगे रहे।
इसके बाद गुरुवार की शाम करीब 5 बजे तक दूसरी वरीयता की सातवीं राउंड (एलिमिनेशन राउंड) की गिनती के बाद 493 वोट लाकर श्री सिंह ने अजेय बढ़त बना ली। 8वें चक्र के बाद 24290 मत लाकर अवधेश नारायण सिंह ने एक बार फिर जीत पर मुहर लगा दी।
