नवगछिया। क्षेत्र में एक बार फिर मनचलों की हरकतों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नवगछिया की एक निजी स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षिका के साथ प्रेसीडेंसी स्कूल के पास घटी घटना ने स्थानीय लोगों को आक्रोशित कर दिया है। शिक्षिका की ओर से नवगछिया महिला थाना में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट चुकी है।
घटना के संबंध में शिक्षिका ने बताया कि पिछले दस दिनों से एक युवक लगातार उसका पीछा कर रहा था। जब भी वह घर से स्कूल के लिए निकलती, युवक रास्ते में दिखाई देता और भद्दी-भद्दी टिप्पणियां करता था। शिक्षिका ने शुरू में इन हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन मनचले का साहस धीरे-धीरे बढ़ता गया।
गुरुवार की सुबह शिक्षिका अपने भाई के साथ टोटो पर बैठकर स्कूल जाने के लिए निकली थीं। जैसे ही वे प्रेसीडेंसी स्कूल के पास पहुंचे, आरोपित युवक अचानक सामने आकर खड़ा हो गया और टोटो को जबरन रोक दिया। शिक्षिका के विरोध करने से पहले ही युवक ने उसका हाथ पकड़कर जोर से खींच लिया। यह हरकत इतनी अचानक थी कि शिक्षिका और उसका भाई दोनों कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए।
जब शिक्षिका ने इसका विरोध करते हुए हाथ छुड़ाने की कोशिश की, तो युवक ने उसे धक्का दिया और मारपीट की कोशिश करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली। आसपास मौजूद कुछ लोगों के जुटने पर आरोपी वहां से भाग निकला, लेकिन शिक्षिका इस घटना से काफी डर गईं।
शिक्षिका ने बताया कि उसने इस उत्पीड़न को लंबे समय तक सहन किया, लेकिन अब स्थिति खतरनाक होने लगी थी। इसी कारण वह सीधे महिला थाना पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विस्तृत आवेदन दिया। आवेदन में शिक्षिका ने आरोपी की पहचान, लगातार पीछा किए जाने, अभद्र टिप्पणियों तथा हाथ पकड़कर खींचने की घटना का पूरा विवरण दर्ज कराया है।
नवगछिया महिला थाना की पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिक्षिका की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर शीघ्र गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। महिला शिक्षकों और छात्राओं ने ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। लोग मानते हैं कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो मनचलों का मनोबल और बढ़ेगा। पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
