देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस्माईलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव निवासी वीर सपूत शहीद संतोष यादव के प्रति संपूर्ण राष्ट्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। उनके शौर्य, पराक्रम और साहस की गाथा आज हर भारतीय के हृदय में बस गई है। बुधवार को पूर्व विधायक अमित राणा ने शहीद संतोष यादव के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट की और शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन पूरे देश को गर्व है कि संतोष जैसे वीर इस धरती पर जन्मे। उन्होंने कहा, “हम इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ हैं और हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर हैं।”
शहीद के सम्मान में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु और पूर्व राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने भी शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि संतोष यादव का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। यह देश उनके शौर्य को सदा याद रखेगा। उनके साहस और समर्पण से आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा लेंगी।
नेताओं ने कहा कि संतोष यादव ने न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनके अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति की भावना को युगों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए कि शहीद के परिवार को पूरी सहायता प्रदान करे और उनके बच्चों की शिक्षा तथा जीवन यापन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर यह भी बताया गया कि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को शाम पाँच बजे भिट्ठा गांव पहुंचेंगे। वे शहीद संतोष यादव के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिलाएंगे। राजद नेताओं ने बताया कि तेजस्वी यादव हमेशा शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान में आगे रहते हैं, और इस बार भी वे अपने कर्तव्य का निर्वहन करने आ रहे हैं।
शहीद संतोष यादव की शहादत को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है, लेकिन उनके प्रति गौरव का भाव भी उतना ही प्रबल है। लोगों की आंखों में आंसू हैं, लेकिन सिर गर्व से ऊँचा है कि उन्होंने एक ऐसा बेटा खोया है जो मातृभूमि की रक्षा के लिए हँसते-हँसते बलिदान हो गया।
देश उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। जय हिंद!
