परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप पुलिस की मिलीभगत से ही शराब बेचा जा रहा

सीवान में संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का दावा है कि श्राद्धकर्म के दौरान जहरीली शराब पीने से इन दोनों की मौतें हुई हैं। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावे गांव की है।

ये भी पढ़े – एक शख्स ने अपनी पत्नि और साली के साथ 23 साल बाद दोबारा मैट्रिक, इंटर की परीक्षा देकर फर्स्ट डिवीजन से पास, बनाया नया रिकॉर्ड

मृतकों में सुखारी राम का पुत्र कंचन राम और शिव प्रसाद बांसफोर का पुत्र शिवनाथ बांसफोर शामिल हैं। मृतक की मां ने बताया की दो दिन पहले दोनों एक श्राद्धकर्म में बाजा बजाने गए हुए थे, जहां पर किसी ने जहरीली शराब पिला दी। घर आने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी।

जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सीवान सदर ले जाया गया। लेकिन उन दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने एक बोतल दिखाया जिसमें जहरीली शराब रखे जाने की बात कही जा रही हैं। परिजनों ने दोनों शव का दाह संस्कार कर दिया। इतना कुछ हो जाने के बाद भी शव जलने तक पुलिस प्रशासन की एक भी टीम गांव में नहीं पहुंची। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से ही शराब बेचा जा रहा हैं।

वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।
आपको बता दें की बीते 9 मार्च को भी सिवान जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र की पकवालिया पंचायत के ढेबड़ गांव में तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद हड़कंप मच गया था। परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की बात कही थी । मृतको में 35 वर्षीय कमलेश मांझी, 70 वर्षीय अवध मांझी, 30 वर्षीय नूर मोहम्मद के रूप में हुई थी।

ये भी पढ़े – बिहार के मुजफ्फरपुर में ,  फर्जी ADM बनकर विधवा से की शादी, गिरफ्तार करने गयी पुलिस तो तान दिया चिड़िया मारने वाला पिस्टल ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *