छात्रा को बेहोश कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले घोघा स्थित रिजल्ट केंपस कोचिंग सेंटर के संचालक दोनों भाई पंकज कुमार व सिकंदर कुमार उर्फ अंशु मंगलवार की सुबह ही बोर्ड हटा कर फरार हो गए। घोघा थाना में मामला जाने और अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है

इधर इस घटना से अभिभावक अपनी बच्चियों को कोचिंग भेजने को लेकर चिंतित हैं पूर्व में भी आधा दर्जन ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें कोचिंग संचालकों ने अपनी छात्राओं को झांसे देकर उनसे शादी कर ली। एक कोचिंग शिक्षक तो अभी भी जेल की हवा खा रहा है होगा और आसपास के 4 पंचायतों में दर्जनों कोचिंग सेंटर हैं जहां पढ़ाने वाले शिक्षक युवक हैं।

यह लोग छात्राओं का अलग बैच बनाकर पढ़ाते हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी इन्होंने कई छात्रों के साथ इस तरह की हरकत की थी। हालांकि मामला पंचायत स्तर पर ही सुलझा लिया गया था जानकारी मिली है कि कोचिंग संचालकों में से छोटे भाई पंकज ने अपने कोचिंग की छात्रा के साथ इसी तरह शादी की है।

Raj Institute

शिक्षा देने वालों को बदनाम कर रहे दोनों भाई:

घोघा और आसपास के कई वरिष्ठ शिक्षकों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि कोचिंग संचालकों की हरकत से शिक्षा देने वाले बदनाम हो रहे हैं। शिक्षक को इस तरह के घृणित आचरण से परहेज करना चाहिए। बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग संचालक पर प्रशासन को रोक लगानी चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *