गोपालपुर। प्रखंड के सैदपुर गांव में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। गांव में आठ वर्षीय बालक कन्हैया कुमार की कुएं में डूबकर मौत हो गई। मासूम कन्हैया ग्राम कोल, अमरपुर (जिला बांका) का निवासी था और कुछ दिन पहले अपनी दादी शिशु देवी के साथ सैदपुर आया हुआ था। शिशु देवी का मायका सैदपुर गांव में है। रविवार को कन्हैया को अपनी दादी के साथ वापस अमरपुर लौटना था, लेकिन उससे कुछ घंटे पहले ही यह दुखद घटना घट गई।
परिजनों के अनुसार, कन्हैया सुबह से ही गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल-खेल में वह घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं के पास चला गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। आसपास कोई मौजूद नहीं था, इसलिए किसी ने घटना को होते हुए नहीं देखा। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
खोज के दौरान कुएं के किनारे कन्हैया की चप्पल पड़ी मिली। ग्रामीणों को शक हुआ कि वह कुएं में गिर गया है। आनन-फानन में ग्रामीणों ने रस्सी और बाल्टी की मदद से कुएं में खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर बाद बच्चे का शव कुएं से बाहर निकाला गया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। बच्चे की मां और दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना गोपालपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत होता है।
कन्हैया दो भाइयों में बड़ा था और अपने परिवार का चहेता बच्चा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही कोल अमरपुर स्थित उसके घर में मातमी सन्नाटा छा गया। रिश्तेदारों और गांव के लोगों की भीड़ शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सैदपुर और अमरपुर दोनों जगह उमड़ पड़ी।
सैदपुर गांव में भी यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के सभी खुले कुओं पर सुरक्षा के लिए जाल या ढक्कन लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई और दुर्घटना न हो। मासूम कन्हैया की असमय मौत ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है।
