बिहार में उद्योग विभाग मौजूदा समय में कई तरीके के उद्योग की स्थापना को लेकर प्रयासरत है। बात चाहे इथनॉल फैक्ट्री का हो या फ़ूड प्रोसिंग इंडस्ट्री का हो, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के पहल से तकरीबन 36 हजार करोड़ की राशि को लेकर कई निवेशक बिहार में झांक रहे हैं।

लेकिन आज आपको एक और उद्योग के संभावनाओं की बात बताना चाहता हूं। बिहार के कहलगांव एनटीपीसी यानी थर्मल पावर प्लांट के पास अकूत मात्रा में राख का भंडार है। जो सीमेंट उद्योग के लिये बहुत बड़ा कच्चा माल है।

जबकि बिहार सरकार का 1100 एकड़ ज़मीन भी कहलगांव और पीरपैंती रोड किनारे एनएच 80 पर है। पिछले दिनों नीतीश कुमार के शासनकाल में ही सीमेंट उद्योग लगाने की दो कंपनियां भी आई। तब बात नहीं बनी।

लेकिन अब जब एनटीपीसी कहलगांव के मुख्य महाप्रबंधक श्री अरिंदम सिन्हा कह रहे हैं उनके बिजनेस डेवलपमेंट सेल राज्य सरकार के नई उद्योग नीति पर पहल कर सकती है तो बिहार में सीमेंट उद्योग की संभावना भी दिख रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *