बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर इन दिनों खूब अटकलें लग रही हैं। राज्यसभा का सदस्य बनने को लेकर सीएम नीतीश कुमार की ओर से दिए गए बयान के बाद चर्चा छिड़ गई कि वह मुख्यमंत्री का पद छोड़कर दिल्ली जाने वाले हैं। एक बार फिर उनके उपराष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की जाने लगी। इस बीच बिहार के जलसंसाधन और सूचना-जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने इन चर्चाओं को अफवाह बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं। वह अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
सूचना और जनसंपर्क मंत्री ने शुक्रवार दो ट्वीट के जरिए इन चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की। मंत्री ने कहा, ”मैं इस अफवाह से हैरान हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं। यह शरारतपूर्ण है और सच्चाई से दूर है। नीतीश कुमार को बिहार की सेवा का जनादेश है और वह मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करेंगे। वह कहीं नहीं जा रहे हैं।”
एक अन्य ट्वीट में संजय झा ने कहा, ”2020 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा थे और लोगों ने इस गठबंधन के लिए वोट किया। लोगों की सेवा करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता और बिहार को बदलने की क्षमता पवित्र है। मैं सभी से इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने का आग्रह करता हूं, जिससे बहुत कम लाभ होगा।”
खुद नीतीश ने भी दी सफाई
एक दिन पहले ही खुद नीतीश कुमार ने भी कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। राज्यसभा में जाने की इच्छा को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी अब कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। बुधवार को एक न्यूज चैनल से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे तीन सदनों का सदस्य रह चुके हैं। सिर्फ राज्यसभा बाकी है। इसी संदर्भ को लेकर गुरुवार को विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में पत्रकारों ने उनसे उनकी इच्छा जाननी चाही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 16 सालों से बिहार के लोगों की सेवा कर रहा हूं। इन 16 सालों में मैंने राज्य के हर तबके और सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम किया। किसी भी क्षेत्र को मैंने छोड़ा नहीं है।