पूर्वी चंपारण जहाँ जिला के चिरैया थाना क्षेत्र स्थित नयका टोला चौक के समीप शुक्रवार को नास्ता करके होटल से बाहर निकल रहे शिक्षक राम विनय सहनी को गोली मारने का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। जिस घटना में राम विनय सहनी की मौत इलाज के दौरान हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि होटल के बाहर चार लोग खड़े हैं और जैसे हीं राम विनय सहनी हाथ धोने के लिए होटल के बाहर लगे बेसिन के पास आए बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों के पहचान में जुटी है।

होटल से निकलने के बाद बेसिन पर वह पहुंचे ही थे की उसी समय उजला टी शर्ट पहना युवक पीछे से उनपर फायरिंग करता सीसीटीवी में दिख रहा है। उसके बाद हेलमेट पहना हुआ युवक भी फायर करता दिख रहा है।अपराधी राम विनय सहनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद बाईक से फायर करते हुए फरार हो जाते हैं ।
राम विनय सहनी एक शिक्षक थे और उनपर जिस तरह से फायरिंग हुई यह बिहार में सुशासन और पुलिस के सुस्त रवैये को दिखा रहा है । इस सीसीटीवी के जरिये पुलिस अभी तक अपराधियों की पहचान क्यों नहीं कर पायी लोग यही तो पूछ रहे हैं ।
बता दें कि लालबेगिया गांव के रहने वाले शिक्षक राम विनय सहनी 25 मार्च की सुबह अपने घर लालबेगिया से निकल कर नयका टोला के दुकान पर चाय नाश्ता करने के लिए आए थे।

दुकान में नाश्ता करने के बाद वह बाहर बेसिन में हाथ धो रहे थे।इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने राम विनय सहनी पर अंधाधुध फायरिंग शुरु कर दी और गोली मारने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए।गोली लगने से राम विनय सहनी वहीं गिर पड़े।जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें राम विनय सहनी को गोली मारने की घटना दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *