बड़ी खबर हाजीपुर से है, जहां एक खड़ी बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बस जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसे में बस का चालक और खलासी बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक बस हाजीपुर स्थित रामशीष चौक बस स्टैंड के पास खड़ी थी। ड्राइवर और खलासी हाजीपुर से पटना जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई।

बस में लगी आग को जबतक बुझाया गया, तबतक पूरी बस जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस में कोई यात्री नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आशंका जताई जा रही है कि हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बस में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के डीएसपी के मुताबिक आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। गंभीर रूप से झुलसे बस चालक ने बताया कि बस मुजफ्फरपुर के सरैया से हाजीपुर होते हुए पटना जा रही था। इसी दौरान हाजीपुर में पैसेंजर को उतारा गया था, इसके बाद आग लग गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *