पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो अब आपको बैंक की कुछ सर्विसेज के लिए अधिक रकम चुकानी होगी। PNB की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मेट्रो शहरों के ग्राहकों को खाते में क्वार्टली मिनिमम बैलेंस की सीमा मौजूदा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।

वहीं, ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति तिमाही चार्ज कर दिया गया है। शहरी और मेट्रो क्षेत्रों के लिए इसे 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है। बता दें यह शुल्क त्रैमासिक लिया जाएगा। बैंक की यह नई दरें 15 जनवरी, 2022 से प्रभावी होंगी।

इन सर्विस के लिए लगेगा अधिक चार्ज
एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर को छोड़कर सभी सेक्टर्स और सभी प्रकार के लॉकरों के लिए लॉकर फीस में वृद्धि की गई है। शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में लॉकर शुल्क में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले, एक साल में 15 निःशुल्क लॉकर विजिट निर्धारित की गई थी; इसके बाद प्रति विजिट 100 रुपये शुल्क वसूला गया। 15 जनवरी से मुफ्त लॉकर विजिट की संख्या घटकर 12 हो जाएगी, इसके बाद प्रति विजिट पर ग्राहकों से 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

ये चार्जेज भी बढ़ेंगे
नए टैरिफ के अनुसार, 1 फरवरी से आपकी किसी किस्त या निवेश का डेबिट अकाउंट में पैसा न होने की वजह से फेल होता है तो इसके लिए 250 रुपए देने होंगे। अभी तक इसके लिए 100 रुपए का चार्ज लगता था। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल कराते हैं तो अब 150 रुपए देने होंगे। इसके लिए अभी 100 रुपए चार्ज लगता था। पीएनबी की वेबसाइट पर एक अलग अधिसूचना में, बैंक ने कहा है कि 1 फरवरी, 2022 से NACH debit पर रिटर्न फीस 100 रुपये प्रति लेनदेन के बजाय 250 रुपये प्रति लेनदेन होगा।

यानी चेक रिटर्न होने की स्थिति में भी अब ज्यादा चार्ज लगेगा। 1 लाख रुपए से कम के चेक पर चार्ज 100 से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया है। एक लाख से ज्यादा मूल्य वाले चेक रिटर्न पर 200 रुपए की जगह 250 रुपए चार्ज देना होगा। अगर आप सेविंग अकाउंट से महीने में 3 बार बैंक की शाखा में पैसा जमा करते हैं तो यह फ्री होगा, लेकिन उससे ज्यादा बार कैश जमा करने पर 50 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज देना होगा। पहले यह 25 रुपए था और महीने में 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *